ताड़ीखेत ब्लॉक प्रमुख के शपथग्रहण समारोह में पहुंचे पूर्व सीएम रावत कहा राजनीति में धैर्य व संयम से बढकर अन्य कोई कार्य नहीं

Former CM Rawat, who arrived at the swearing in ceremony of Tadikhet block chief, said that there is no other work in politics than patience and restraint

उत्तरा न्यूज सहयोगी रानीखेत। ताड़ीखेत विकासखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम हरीश रावत ने नव निर्वाचित प्रमुख हीरा रावत सहित सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी। कार्यक्रम में जिलापंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट भी मौजूद थी।


अपने सम्बोधन में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत में बीडीसी का दूसरा स्तर है। पंचायती व्यवस्था लोकतंत्र के बुनियाद स्तम्भ हैं तथा इसकी गतिशीलता पर ही देश की राजनिती निर्भर हैं। उन्होने कहा राजनिती में धैर्य व संयम से बढकर अन्य कोई कार्य नही है।

उन्होने कहा देश के बजट का 29 प्रतिशत हिस्सा इन पंचायती व्यवस्था के माध्यम से खर्च होता हैं उन्होने कहा पंचायत को जो पैसा मिल रहा हैं उसका अधिकतम उपयोग किया जाये। साथ ही कहा कि जन हित के कार्य क्षेत्र का बिंदु ग्राम हैं। ग्रामो की मूलभूत आवश्यकताओ कैसे पूर्ण हो तथा लोगो को कैसे फायदा मिले। इस हेतू हमे लोगो के साथ जुडना आवश्यक है। उन्होने कहा जो जिम्मेदारी हमें मिली हुई हैं उसका हमे निष्ठा व लगन के साथ करना आवश्यक हैं। उन्होने कहा छोटे छोटे कार्य को करने हेतू आपको आगे आना होगा।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नव निर्वाचित प्रमुख हीरा रावत ने अतिथियों सहित सदन में उपस्थित बीडीसी व जिप सदस्य सहित सभी का आभार व्यक्त किया तथा सभी से पूर्ण सहयोग देने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन गोपाल देव ने किया।


इस अवसर पर ज्येष्ठ उप प्रमुख मोहन सिह और कनिष्ठ उप प्रमुख पुष्कर सिह, बीडीसी सदस्य व जिप सदस्य एवं कांग्रेस पीसीसी सदस्य कैलाश पांडे, उमेश भटट, बचे सिह देव, सहित अनेक लोग मौजूद थे।
इससे पूर्व नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत प्रमुख हीरा रावत सहित ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख तथा बीडीसी सदस्यो को ब्लॉक कार्यालय के सभागार में शपथ दिलायी गयी। संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह भंडारी ने सभी को पद व गोपनियता की शपथ दिलायी।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सीएम हरीश रावत थे। वही समारोह में क्षेत्रीय विधायक करन माहरा, जिला पंचायत की नव निर्वाचित अध्यक्षा उमा बिष्ट, नगर पालिका चिलियानौला की अध्यक्षा कल्पना देवी सहित अनेको ने प्रतिभाग किया।
क्षेत्र पंचायत प्रमुख हीरा रावत ने अपने सम्बोधन में सभी को आश्वस्त किया कि हम सब आपस में मिलकर ताड़ीखेत विख में विकास कार्यों को ऊंचाईयों पर ले जायेगे। साथ ही कहा कि उन्होने संकल्प लिया हे कि ताडीखेत को हम प्रदेश में एक आदर्श विख के नाम से पहचान जाने वाला बनायेंगे।