Pithoragarh- पूर्व सीएम रावत ने किया क्लीनिक का उद्घाटन

पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक पहलकदमी की शुरूआत डाॅ. शशि फिरमाल ने की है। विगत दिवस उनके क्लीनिक का…

Pithoragarh- Former CM Rawat inaugurated the clinic

पिथौरागढ़ (Pithoragarh)। जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक पहलकदमी की शुरूआत डाॅ. शशि फिरमाल ने की है। विगत दिवस उनके क्लीनिक का उद्घाटन अपने पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया।

Almora – वरिष्ठ व्यापारी मुमताज खान का निधन, जिला अस्पताल में ली अंतिम सांस

डाॅ. शशि मूल रूप से ग्राम फिलम, तहसील धारचूला की निवासी हैं। एमडी फिजीशियन डाॅ. शशी फिरमाल सफदरजंग हास्पीटल नई दिल्ली तथा राममूर्ति मेडिकल काॅलेज में सहायक प्रवक्ता के तौर पर कार्य कर चुकी हैं।

यह भी पढ़े

Pithoragarh Breaking – देवलथल और सुवालेख में आतंक का पर्याय बना गुलदार ढेर

Pithoragarh— कुमाऊं विवि के परीक्षा कार्यक्रम में सुधार की मांग, छात्रों ने कुलपति को भेजा ज्ञापन

उद्घाटन अवसर पर पूर्व सीएम हरीश रावत का स्वागत रं कल्याण संस्था पिथौरागढ़ इकाई की ओर से रं रस्म के अनुसार उन्हें बांधकर किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक मयूख महर, रं संस्था के सदस्य लाल सिंह बोनाल, हेम गुंज्याल, कृष्णा फिरमाल, उषा ग्वाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत, सभासद अनिल जोशी उर्फ हनुमान भाई सहित अनेक लोग मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw