सोमेश्वर में प्रचार का जिम्मा संभाला सांसद प्रदीप ने, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दीपक बोरा ने थामा हाथ का दामन

सोमेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी का चुनाव प्रचार जारी है। आज राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने रनमन में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इस…

former-block-pramukh-deepak-bora-joined-congress

सोमेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी का चुनाव प्रचार जारी है। आज राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने रनमन में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख दीपक बोरा ने कांग्रेस ज्वाइन कर घर वापसी कर ली। 50 से अधिक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली।


रनमन में कार्यालय का उदघाटन करते हुए सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि भाजपा के लोगों ने राज्य को जुमले के अलावा कुछ नही दिया है। और पिछले 5 सालों में 3 मुख्यमंत्री बदल दिये। कई जगह हार सामने देखकर सिटिंग विधायको के टिकट काट दिये गए और कई जगह प्रत्याशी बदल दिये गये। कहा कि इस बार जनता कांग्रेस का सत्ता में लाने का मन बना चुकी हैं।

former block pramukh deepak bora joined congress 1


इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख दीपक बोरा, संजय पाण्डे,सुंदर बिष्ट,महेश पाण्डे, दिनेश नेगी आदि मौजूद रहे। इधर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बाराकोटी ने कंडारखुवा पट्टी में भ्रमण कर वोट मांगे।