अल्मोड़ा:: बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह जैड़ा का निधन

Almora: Former Bar Association President Mohan Singh Jaira passes away अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह जैड़ा का 78 वर्ष की…

Screenshot 2024 0929 211934

Almora: Former Bar Association President Mohan Singh Jaira passes away

अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह जैड़ा का 78 वर्ष की आयु में रविवार को निधन हो गया।


वह 2002 से 2005 तक जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष रहे थे।


यह शोक सूचना बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कवीन्द्र पंत ने साझा की है। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह उनका रक्तचाप कम हो जाने के कारण वह अपने आवास पर मूर्छित हो गए थे जिसके पश्चात उनके परिवारजन उन्हें शहर के एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां आज दोपहर उन्होंने अंतिम श्वास ली।


उनके निधन पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश परिहार, उपाध्यक्ष कवीन्द्र पन्त, महिला उपाध्यक्ष भावना जोशी, जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा, वरिष्ठ अधिवक्ता केवल सती, पी०सी० तिवारी, कुंदन भंडारी, जगत सिंह रौतेला, गोधन बिष्ट, माधव जीना, डीके जोशी आदि ने उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की व उनके निधन को बार एसोसिएशन के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।