जागेश्वर के पूर्व विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह कुंजवाल ने बद्रीनाथ और मंगलौर की जीत को सत्य और लोकतंत्र की जीत बताया है।
उन्होंने कहा कि इन दोनों विधानसभाओं में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से मिली यह जीत निश्चित रूप से हौसला बढ़ाने वाली है।
उन्होंने कहा कि यह जीत धर्म के नाम पर राजनीतिक लाभ उठाने वाले भाजपाइयों के लिए भी एक सबक है।
गोविंद सिंह कुंजवाल ने यह भी कहा कि इस जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार होगा और दोनों विधानसभाओं से चुने गए कांग्रेस विधायक जनता की सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध रहेंगे।