उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की हवालबाग कार्यकारिणी का गठन, हेमा अध्यक्ष ,कमला को मंत्री की जिम्मेदारी

Formation of Hawalbagh Executive of Uttaranchal Anganwadi Employees Union, Hema President, Kamla given the responsibility of Minister अल्मोड़ा:: उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की एक बैठक…

Formation of Hawalbagh Executive of Uttaranchal Anganwadi Employees Union, Hema President, Kamla given the responsibility of Minister

अल्मोड़ा:: उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की एक बैठक रविवार को आंगनबाड़ी केंद्र नयालखोला में आयोजित की गई । इस अवसर पर हवालबाग ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उत्तरांचल आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष भगवती बिष्ट द्वारा की गई और संचालन सावित्री बोरा ने किया।


बैठक में समस्त ब्लॉक के सेक्टर के कार्यकर्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें हवालबाग ब्लॉक अध्यक्ष हेमा भंडारी, ब्लॉक मंत्री कमला तिवारी, उपाध्यक्ष गुड़िया विशु, संगठन मंत्री हिमानी जोशी, कोषाध्यक्ष मीना साह, प्रचार मंत्री मीना भंडारी, संचालिका सीमा पांडे को बनाया गया।


बैठक में तय किया गया कि अन्य विकासखंडों में भी शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
बैठक में तारा आर्या, विनीता गुरुरानी, विमला मेर, प्रभा अधिकारी, पुष्पा, संगीता साह, चंद्रकला आदि लोग उपस्थित रहे।