पूर्व न्यायाधीशों ने सीजेआई को भेजा पत्र, न्यायपालिका को कमजोर करने के प्रयासों पर चिंता जताई

दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट और देश के विभिन्न राज्यों में स्थित हाईकोर्ट के 21 पूर्व न्यायाधीशों ने देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस…

65cdae6f4e81d supreme court 14124543 16x9 1

दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट और देश के विभिन्न राज्यों में स्थित हाईकोर्ट के 21 पूर्व न्यायाधीशों ने देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर कुछ समूहों के दबाव, गलत सूचना और सार्वजनिक अपमान से न्यायपालिका को कमजोर करने के बढ़ते प्रयासों पर गंभीर चिंता जताई है। बताते चलें कि पूर्व में भी 600 वकीलों ने भी इसी आशय की चिट्ठी लिखी थी।

जानकारी के अनुसार पत्र में पूर्व न्यायाधीशों ने कहा है कि कुछ तत्व संकीर्ण राजनीतिक हितों व निजी लाभ से प्रेरित होकर देश की न्यायिक प्रणाली में जनता के विश्वास को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही कहा, न्यायपालिका को अनावश्यक दबाव से बचाने की जरूरत है। पत्र लिखने वालों में सुप्रीम कोर्ट के चार सेवानिवृत्त जज भी हैं। न्यायमूर्ति दीपक वर्मा, कृष्ण मुरारी, दिनेश माहेश्वरी और एमआर शाह समेत अन्य सेवानिवृत्त न्यायाधीशों ने यह पत्र भ्रष्टाचार के मामलों में कुछ विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई पर सत्तारूढ़ भाजपा व विपक्षी दलों में वाकयुद्ध के बीच लिखा है।