शिमला। नागालैंड के पूर्व राज्यपाल व पूर्व सीबीआई निदेशक 70 वर्षीय अश्वनी कुमार (asvini kumar) ने शिमला स्थित अपने आवास में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। जानकारी के अनुसार शिमला के ब्राक हास्ट स्थित उनके आवास में उनका शव लटका पाया गया। उन्होंने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है हालांकि पुलिस अपनी तहकीकात कर रही है।
Almora- पूनाकोट से नारायणदेबल तक सड़क निर्माण कार्य शुरु ना होने पर रोष जताया
आईपीएस अधिकारी होने के साथ ही वे सीबीआई तथा एसपीजी में विभिन्न पदों पर भी रहे। अगस्त 2008 से नवंबर 2010 के बीच उन्होंने सीबीआई के निदेशक के पद पर कार्य किया।
Almora— वरिष्ठ व्यापारी मोहम्मद सलीम का निधन, शोक की लहर
मार्च 2013 में उन्हें नागालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। हालांकि वर्ष 2014 में उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद वह शिमला में एक निजी विश्वविद्यालय के वीसी भी रहे। बताते चलें कि अश्वनी कुमार asvini kumar सीबीआई के पहले ऐसे प्रमुख थे जिन्हें बाद में राज्यपाल बनाया गया।