बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करना ठीक नहीं था: त्रिवेंद्र रावत

देहरादून। शुक्रवार को श्रीनगर में आयोजित एक पत्रकारों वार्ता के दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुई…

Dehradun :: Former CM Trivendra writes letter, i don't want to contest elections anymore

देहरादून। शुक्रवार को श्रीनगर में आयोजित एक पत्रकारों वार्ता के दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुई लाठीचार्ज की घटना को दुखद मानते हुए कहा कि वह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री होने व जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इस घटना के लिए युवाओं से माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि यह नहीं होना चाहिए था, अगर युवाओं से थोड़ी गलती हुई भी है तो उसे अनदेखा किया जा सकता था।

उनका कहना था कि युवाओं पर बल प्रयोग करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि सख्त नकल विरोधी कानून लागू होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने आम बजट को देश को आत्मनिर्भर और विश्व में भारत को महाशक्ति के रूप में स्थापित करने वाला बताया।