नौकरी पाने वाले बाहर पर अवैध नियुक्ति करने वाले उत्तराखंड मंत्रिमंडल में क्यों: हरीश रावत

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में बैक डोर भर्ती प्रकरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिन…

Harish Rawat

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में बैक डोर भर्ती प्रकरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने गलत नियुक्ति पाई, उन्हें सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया, लेकिन जिन लोगों ने गलत नियुक्ति की उन पर कब कार्रवाई होगी। उन्होंने सीधे तौर पर पूर्व स्पीकर और वर्तमान वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि वह पुष्कर सिंह धामी के मंत्रीमंडल में अब तक कैसे बने हुए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि विधानसभा में हुई भर्तियों को वर्तमान अध्यक्ष ने अवैध माना है, ऐसे में अवैध कृत्य करने वाले को भी तो दंडित किया जाना चाहिए। प्रश्न उठाया कि वह प्रेमचंद अग्रवाल का नाम नहीं लेना चाहते थे, लेकिन क्या अब उनका कैबिनेट में बने रहना औचित्यपूर्ण है। पूर्व सीएम हरीश रावत के अनुसार जब सरकार ने खुद ही इन भर्तियों को अवैध माना है तो फिर अवैध नियुक्ति करने वाला मंत्रीमंडल में कैसे है।