अल्मोड़ा:- धौलादेवी विकासखंड निवासी एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई | खौड़ी निवासी डिकर सिंह नाम का यह मजदूर लकड़ी चिरान का काम करता था और जंगल में ठेकेदार के अधीन काम कर रहा था, रविवार की शाम के समय काम के दौरान अचानक एक पेड़ को गिराने के दौरान वह उसकी चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई, जंगल दूर होने के कारण लोगों को देर में सूचना मिली, सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा की कार्रवाई की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा |मृतक के पुत्र अन्यत्र नौकरी करते हैं जिन्हें सूचना दे दी गई है |
अनहोनी :- पेड़ की चपेट में आया मजदूर, दर्दनाक मौत
अल्मोड़ा:- धौलादेवी विकासखंड निवासी एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई | खौड़ी निवासी डिकर सिंह नाम का यह मजदूर लकड़ी चिरान का काम करता…