अल्मोड़ा:- हवा पानी उपलब्ध कराने वाले जंगल जबरदस्त दावानल की चपेट में है, जैवविविधता आग की लपटों में स्वाह हो रही है| लगता है वन विभाग भी तेजी से फैल रही आग को नियंत्रित करने में असफल साबित हो रहा है|
जिले के चौबटिया गार्डन, भालू डैम, नागपानी से लगे आरक्षित वन क्षेत्र में पिछले कई दिनों से आग लगी है।जैवविविधता तथा जल स्रोतों की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण वन क्षेत्र है। यहा सें रानीखेत शहर तथा सेना को पानी की आपूर्ति होती है| लेकिन जिस प्रकार आग की घटनाएं अनियंत्रित हो रही हैं उससे साफ है कि वन विभाग भी दावानल के सामने लाचार साबित हो रहा है|