फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा: अल्मोड़ा में 40 फीसदी से अधिक युवाओं ने छोड़ी परीक्षा

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा

अल्मोड़ा। उत्तराखंड में समूह ‘ग’ पदों की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा आज यानि रविवार को कराई गई। जिले में फॉरेस्ट गार्ड के लिए पंजीकृत कुल 9649 में से 5583 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। जबकि 4066 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा छोड़ी।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से वन आरक्षी के 1218 पदों के लिए रविवार को दो पालियों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई। पदों और उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर चयन आयोग के लिए फॉरेस्ट गार्ड पदों की पहली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है। पिछले दो साल से नियमावली के लिए पेच में भर्ती अटकी रही। वन विभाग की ओर से भर्ती के नए नियम बनाने और शासन की अनुमति मिलने के बाद फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती का रास्ता साफ हुआ है।

जिले में परीक्षा के लिए 14 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा दो शिफ्ट में कराई गई। पहली शिफ्ट में 10 से 12 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से 4 बजे तक चली। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये हुए थे। परीक्षा के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल को बनाये गए थे।

लिखित परीक्षा के लिए नगर के एसएसजे परिसर में तीन तथा राइंका अल्मोड़ा, राजा आनंद सिंह राकंइंका, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज, शारदा पब्लिक स्कूल, राइंका हवालबाग, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, रैमजे इंटर कॉलेज, महर्षि​ विद्या मंदिर पपरसली, बियरशिबा पब्लिक स्कूल, विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम, एडम्स इंटर कॉलेज आदि में एक—एक केंद्र बनाया गये थे।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1