बेकाबू हुई जंगलों में लगी आग,24 घंटे में 64 मामले, तीन लोगों की हुई मौत एक गंभीर

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ समय से उत्तराखंड के जंगलों में भीषण…

n6056302741714801474696220d5fb0b3736010e81846be09a75194a3d5b967d8e0c383644d4d8b36fd1031

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते कुछ समय से उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है और आग का यह विकराल रुप देखकर हर कोई चिंता में है।

बीते 24 घंटे में उत्तराखंड के जंगलों में आग के अबतक चौसठ मामले सामने आ चुके हैं और अब तक आग की उत्तराखंड में 868 घटनाएं हो चुकी हैं। जंगल एक तरफ आग से धधक रहे हैं, वही दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है।

जंगलों से उठता धुंआ चारों तरफ फैल चुका है। इससे लोगों को काफी परेशानी को काफी रही है। इस जंगल की आग से जहां राज्य के राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है वहीं इस आग से सिविल सोयन वन प्रभाग अल्मोड़ा के अंतर्गत गंदनाथ रेंज में तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं एक कर्मचारी गंभीर रुप से घायल है। इसको लेकर सरकार लागतार चिंतित है और इसपर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी हैं।