जंगल की आग पहुंची वेंडिग प्वाइंट, एक चिंगारी से हुआ भीषण अग्निकांड

एकेश्वर ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल में जंगल की आग एक वेडिंग प्वाइंट तक पहुंच गई, आग लगने से यहां वेडिंग प्वाइंट में रखा हुआ सारा सामान…

n6167215201718186146771536a1736c917de8a2912c6406c496f1f1ed4160d23284550d3f2ca75acf14e0e

एकेश्वर ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल में जंगल की आग एक वेडिंग प्वाइंट तक पहुंच गई, आग लगने से यहां वेडिंग प्वाइंट में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। सतपुली तहसील क्षेत्र में एकेश्वर ब्लाक के ग्राम बडोली स्थित हरि कृष्ण वेडिंग प्वाइंट में निकटवर्ती पातल गांव के जंगल में लगी आग की चिंगारी से भीषण अग्निकांड हो गया।

सूचना पर सतपुली से पातल गांव के जंगल की आग बुझा रही फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीसरी मंजिल पर डीजे, बिस्तर समेत लाखों रुपए का सामान राख हो गया।इसके साथ ही टीन सेट और भवन को भी नुकसान हुआ है। क्षेत्रीय पटवारी डबल सिंह रावत ने बताया कि लगभग दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है।