अल्मोड़ा, 11 अप्रैल 2021- अल्मोड़ा के पांडेखोला से लगे ग्राम सभा अथरबनी में जंगल की आग (forest fire) आबादी क्षेत्र में पहुंच गई।
यह भी पढ़े…
corona update- उत्तराखण्ड में रविवार को रिकार्ड 1333 नये केस, 8 ने तोड़ा दम
Uttarakhand- वनाग्नि (forest fire) पर नियंत्रण को केंद्र से मिले दो हेलीकाप्टर
सूचना मिलने पर क्षेत्रवासियों के साथ लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह (मोनू) ने इसकी सूचना वन विभाग रेंजर संचिता वर्मा को एवं आपदा कंट्रोल रूम पर दी। इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए मौके पर वन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची ओर आग पर काबू पा लिया।
आग (forest fire) बुझाने में लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) ग्राम सभा अथरबनी के प्रधान मनोज जोशी, वीरेंद्र जीना फायर ब्रिगेड से लीडिंग फायर मैन कुंवर सिंह राणा, लीडिंग फायर मैन हरीश राम, मुकेश सिंह, प्रकाश पांडेय वन विभाग से किरण तिवारी, नीरज, गौरव, मनीष, चंदन आदि मौजूद रहे।
उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट