बिग ब्रेकिग:- यहां दावानल की चपेट में आई आई ट्वेंटी कार बाल-बाल बची दो जिंदगियां,कार हुई राख

रानीखेत सहयोगी-: विकराल हो चुकी जंगल की आग जिंदगियों पर भारी पड़ने लगी है, ताड़ीखेत के समीप जंगल की आग की चपेट में आ कर…

IMG 20190522 WA0027
IMG 20190522 WA0028
photo- uttranews

रानीखेत सहयोगी-: विकराल हो चुकी जंगल की आग जिंदगियों पर भारी पड़ने लगी है, ताड़ीखेत के समीप जंगल की आग की चपेट में आ कर एक आई ट्वेंटी कार जल कर राख हो गई , कार चला रहे बैंक मैनेजर व उनकी पत्नी ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई, वनाग्नि के विकराल स्वरूप से लोग दहशत में हैं|
जानकारी के अनुसार देघाट ओरियंटल बैंक के शाखी प्रबंधक अपनी पत्नी के साथ कार संख्या यूके-04-एबी-1599 से रानीखेत की ओर आ रहे थे|ताड़ीखेत के पास जंगलों की आग सड़क तक पहुंची थी गहरी धुंध के बीच गाड़ी निकालने के दौरान गाड़ी का पिछला हिस्सा आग की चपेट में आ गया, दोनों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन कार जलकर राख हो गई, ताड़ीखेत के एसआई एसएस रिंग्वाल ने बताया बीसी जोशी की पत्नी के पांव में चोट लगी है, रेंजर उमेश पांडे ने भी घटना की पुष्टि की है|

IMG 20190522 WA0027