अनदेखी की इंतहां हो गई- बिनसर सैंचुरी में अंदर के गांवों तक पहुंची आग, ग्रामीण दहशत में

अल्मोड़ा-: वन विभाग की ओर से महत्वपूर्ण माने जाने वाले बिनसर सैंचुरी में दावानल तांडव की ओर पहुंच गया है, आग अब आउटर रीजन को…

IMG 20190527 183232
IMG 20190527 183245

अल्मोड़ा-: वन विभाग की ओर से महत्वपूर्ण माने जाने वाले बिनसर सैंचुरी में दावानल तांडव की ओर पहुंच गया है, आग अब आउटर रीजन को भस्म कर अंदरूनी क्षेत्र जहां गांव हैं वहां तक पहुंच गई है, यही नहीं कोसी जलागम के गांवो के जंगल तक जल रहे हैं, पूरे क्षेत्र में धुंध का साया है लोगों का मानना है कि सैंचुरी परिसर के वन्यजीवों पर भी संकट छाने लगा है, यहां लापरवाही का यह आलम है कि बिनसर गेट तक आग पूर्व में लग चुकी हैं, कुछ क्षेत्र तीन तीन बार जल चुके हैं आग का विकराल रूप
सुनोली जलागम, सातरी, भेटुली, भैसोड़ी, मयोली, तलाड़ व रिसाल तक पहुंच गया है| क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता ईश्वर जोशी ने बताया कि आग जिस तेजी से फैल रही है उससे लोग दहशत में आ रहे हैं|

IMG 20190527 183232