यहां घटों जलता रहा जंगल(forest fire),वन संपदा हुई खाक

forest fire

The forest fire is burning here, forest wealth is destroyed

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा नगर के समीपवती क्षेत्र पांडेखोला स्यालीधार के जंगल घंटो तक सुलगते (forest fire)रहे। काफी देर तक भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई थी।

अलमोड़ा नगर से लगे स्यालीधार के जंगलों में घंटो आग लगी रही. अपराह्न चार बजे तक यह आग नहीं बुझ पाई थी। जबकि इस क्षेत्र में पांडेखोला गांव के अलावा महत्वूपर्ण कार्यालय भी हैं।

जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव के जंगल के घंटो दहकते रहने से लोग कई प्रकार के सवाल उठा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग को लगे तीन चार घंटे बीत गए है अभी तक वन विभाग की टीम यहाँ नही पहुची है साथ ही लोगों का मानना है कि आग पर जल्द काबू पाया जाना चाहिए अन्यथा उसका नुकसान काफी अधिक हो जाता है।