अल्मोड़ा:17 मई 2020- तपिस बढ़ने के साथ ही जंगलों में आग (forest fire)की घटनाए बढ़ने लगी है| पिछले दो दिनो में ही कई स्थानों से जंगलों में आग(forest fire) लगने की सूचनाएं आ रही हैं|
रविवार को बंगसर और बिमौला में जगल में जबरदस्त आग(forest fire) लग गई, बगसर में ग्रामीणों ने मुश्किल से काबू पाय. ग्राम प्रधान भुवन चन्द्र, सरपंच गिरीश चन्द्र सहित गांव के कई युवाओं ने आग कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, बिमौला में भी देर तक जंगल दहकते (forest fire)रहे.
बताते चलें कि शनिवार को भी छाना क्षेत्र में जंगल में आग लगी थी. गर्मी बढ़ते ही आग लगने की घटनाओं में आ रही तेजी से वन विभाग की चिंता बढ़ गई है.