अल्मोड़ा। अल्मोडा शहर की जनता को कटखने बंदरों से निजात दिलाने का एक और प्रयास शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार वन विभाग ने कटखने बंदरों को पकड़ कर बधियाकरण का कार्य शुरू कर दिया है। पहले दिन डॉक्टरों की टीम ने 50 बंदरों का बधियाकरण किया है, जिससे आने वाले दिनों में लोगों को बंदरों की समस्या से निजात मिल सकेगा।
बताते चलें कि वन विभाग की टीम ने मथुरा से टीम बुलाकर बंदरों को पकड़ने का कार्य शुरू किया है। चार दिन में टीम ने 350 से अधिक बंदर पकड़ लिए हैं, जिन्हें रेस्क्यू कर एनटीडी स्थित एबीसी सेंटर लाया गया है।