बड़ी खबर- अल्मोड़ा वन प्रभाग में काटे गए 13 हजार पेड़ों के खूंटों की गणना शुरू, यह है मामला

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में वन विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार अल्मोड़ा वन प्रभाग में बीते 2 साल में काटे गए 13…

Eucalyptus tree is inviting disaster

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में वन विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार अल्मोड़ा वन प्रभाग में बीते 2 साल में काटे गए 13 हजार पेड़ों के खूंटों की गणना का काम शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार इस मामले में गठित टीम ने रेंजों में पहुंचकर कटे हुए पेड़ों के खूंटों की गिनती शुरू कर दिया है। इसके बाद जांच रिपोर्ट प्रमुख वन संरक्षक को भेजी जाएगी।

बताते चलें कि अज्ञात व्यक्ति ने करीब दो माह पूर्व प्रमुख वन संरक्षक और वन मंत्री को पत्र भेज अल्मोड़ा वन प्रभाग में तैनात अधिकारियों पर भारी संख्या में पेड़ कटान की अनुमति देने का आरोप लगाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अल्मोड़ा में तैनात डीएफओ महातिम यादव को देहरादून स्थित प्रमुख वन संरक्षक कार्यालय संबद्ध करने के आदेश जारी हुए हैं। इसके पीछे साफ तौर कह पर यहां बड़ी संख्या में पेड़ कटान की अनुमति देना है बताया जा रहा है।