बड़ी खबर : उत्तराखंड में यहां पूर्व सैनिक की पत्नी के मोबाइल में जबरदस्ती गेम ऐप डाउनलोड कर bank account से उड़ाए 17 लाख रुपए

पूर्व सैनिक की विधवा ने कुछ युवकों पर उसके नाबालिग पुत्र को mobile game में उलझाकर bank खाते से 17 लाख रुपये निकालने का आरोप…

पूर्व सैनिक की विधवा ने कुछ युवकों पर उसके नाबालिग पुत्र को mobile game में उलझाकर bank खाते से 17 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया। वह डेढ़ सप्ताह तक चक्कर काटती रही, लेकिन police ने नहीं सुनी तो उसने CM से शिकायत की। इसके बाद हरकत में आई police ने पड़ताल शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि police ने 3 लाख रुपये वापस दिला दिए हैं।

Mobile पर जबरन game का app download कराया

चकरपुर के बूढ़ाबाग निवासी पार्वती चंद ने police को दी बयान में कहा कि ग्राम बूढ़ाबाग व अमाऊ निवासी दो युवक उसके घर आए। उन्होंने उसके नाबालिग पुत्र प्रियांशु चंद को बहला-फुसलाकर उसके mobile पर free fire online game खिलाया। इस बीच उन्होंने पार्वती के bank खाते का code पता कर लिया। उसके बाद mobile पर जबरन game का app download करा दिया और Priyanshu को online game खिलाते रहे।


इसके साथ ही SBI चकरपुर के खाते से 7 August 2021 से October 2021 के अंत तक 17 lakh रुपये कई खातों में transfer करा लिए गए। जब वह 26 November को passbook print कराने bank गई तब उसे उसके account से रुपये निकलने की जानकारी हुई। पार्वती ने मामले में कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि वह पिछले डेढ़ सप्ताह से police के चक्कर काट रही है, लेकिन कोई सुध नहीं ली गई।


पीड़िता ने बताया कि वह रविवार को CM Pushkar Singh Dhami से मिली और मामले से अवगत कराया। CM Dhami ने मामले को गंभीरता से लेते हुए SP को कार्रवाई के instruction दिए। SP दलीप सिंह कुंवर ने पीड़ित महिला को कोतवाली बुलाकर मामले की जानकारी ली। प्रभारी कोतवाल देवेंद्र गौरव ने बताया कि मामले में स्थानीय 3 युवकों से पूछताछ की गई। युवकों के परिजनों के आपसी समझौते पर 3 lakh रुपये पीड़िता को वापस दिला दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच पड़ताल चल रही है। मामले की जांच की जा रही है। Cyber cell से भी help ली जाएगी। इससे बचने के लिए बच्चों को mobile नहीं देना चाहिए। अगर mobile दिया जाता है तो अपने ATM code, google pay सहित bank related जानकारी private रखी जाए। अगर बच्चे mobile चला रहे हैं तो उन पर नजर रखनी चाहिए।