मात्र ₹30 के लिए दोस्त बन गया दुश्मन, उतारा मौत के घाट, ऑटो रिक्शा के किराए को लेकर हुआ था विवाद

मुंबई के कुर्ला में एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां केवल ₹30 के लिए एक दोस्त ने अपने दोस्त को मौत…

For just ₹30, a friend became an enemy and he was killed. There was a dispute over the fare of an auto rickshaw.

मुंबई के कुर्ला में एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां केवल ₹30 के लिए एक दोस्त ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। दोनों के बीच ऑटो रिक्शा के किराए को लेकर काफी झगड़ा हुआ और यह झगड़ा इतना बढ़ गया है कि दोनों एक दूसरे के जान के प्यासे हो गए।

दरअसल, मृतक (छक्कन अली उम्र 28 साल) और आरोपी (सैफ जाहिद अली उम्र 29) दोनों उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक ही गांव के रहने वाले थे और कुछ दिनों पहले ही काम के सिलसिले में मुंबई आए थे। दोनों कपड़े के कारखाने में काम करते थे।

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मुंबई की कुर्ला इलाके में पैलेस रीजेंसी भर के बाहर एक युवक खून से लथपथ पड़ा है। इसके बाद कुर्ला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पर चोट के निशान भी देखें। उसके बाद उन्होंने जांच पड़ताल शुरू की।

मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 भी इसी में जुट गई।शव मिलने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल ने लगी जिसमें पता चला की मृतक और एक अन्य व्यक्ति के बीच करीब 1:00 काफी झगड़ा हुआ था।

कुर्ला पुलिस ने जांच में देखा कि सैफ और छक्कन दोस्त थे, जो सात दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के गोंडा से मुंबई आए थे।

दोनों धारावी में एक कपड़ा फैक्ट्री में सिलाई मजदूर के रूप में काम कर रहे थे। रविवार की रात दोनों नशे में थे और धारावी 90 फीट रोड से एलबीएस रोड स्थित पैलेस रेजिडेंसी के बाहर रिक्शा लेकर निकले थे। सैफ और छक्कन के बीच 30 रुपये के रिक्शा किराए को लेकर विवाद हो गया, इस दौरान सैफ ने छक्कन की पिटाई करना शुरू कर दी और उसे धक्का दे दिया, इसके बाद वह जमीन पर गिर गया और उसके सिर में चोट आ गई।

ज्यादा खून बहने के चलते उसकी मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद आरोपी सैफ मौके से फरार हो गया और रेलवे स्टेशन चला गया वहां उसने फास्ट लोकल ट्रेन से कल्याण रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन पकड़ी। क्राइम ब्रांच की यूनिट पुलिस ने सोमवार शाम 6:00 बजे को पकड़ लिया। उस वक्त वह कल्याण से गोरखपुर एक्सप्रेस में सवार होकर उत्तर प्रदेश के गोंडा की ओर जा रहा था। मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को कल्याण रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया और कुर्ला पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया।