₹10 के लिए दरिंदों ने मासूम को खंभे से बांधकर पीटा, तड़पता रहा मासूम, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है जिसे देखकर इंसानियत शर्मसार हो रही है और लग रहा है कि आज के समय में दया…

For ₹10, the brutes tied the innocent to a pole and beat him, the innocent kept on suffering, the video went viral

सोशल मीडिया पर एक वीडियो छाया हुआ है जिसे देखकर इंसानियत शर्मसार हो रही है और लग रहा है कि आज के समय में दया नाम की कोई चीज नहीं रह गई है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बच्चे को लोग चोरी के शक होने पर बुरी तरह पीट रहे हैं। यह पिटाई इतनी ज्यादा खूंखार है कि किसी को भी देखकर गुस्सा आ जाएगी। मासूम दर्द से तड़प रहा है लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। कभी लातों से तो कभी डंडों से लोग उसे बुरी तरह पीट रहे हैं।

बताया जा रहा है यह मामला प्रतापगढ़ के चिलबिला इलाके का है जहां एक नाबालिक बच्चों को कुछ लोगों ने ₹10 की चोरी के शक होने पर इतना मारा कि वह अधमरा हो गया। इन लोगों ने बच्चों को मारते हुए इसका वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर इसे अपलोड कर दिया।

बताया जा रहा है कि बच्चे का नाम नंदू है जिसे कुछ लड़कों ने ₹10 की चोरी के शक में बुरी तरह पीटा। नंदू को इन लोगों ने पहले गणेश पंडाल में भी मारा था। इसके बाद मैरिज हॉल श्री पैलेस के खंभे से से बांधकर बुरी तरह पीटा।

अब इस बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें लोग बच्चे को बेरहमी से पीट रहे हैं। पिटाई के दौरान बच्चों के हाथ बंधे हुए हैं और तीसरा शख्स उसे बुरी तरह लातों से पीट रहा है। इस दौरान बच्चा चीख भी रहा है। पिटाई करने वाले शख्स को दया नहीं आ रही है। इसके बाद उसकी मोटे डंडे से भी पिटाई की जाती है और डंडा टूट जाता है।

वीडियो को @GulzarSiddiqui_ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…बच्चे को इस तरह से मारने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। वहीं पुलिस ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वीडियो पुराना है जिस पर कार्यवाही चल रही है तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…आदमी नहीं ये लोग जानवर हैं।