अल्मोड़ा:14 अप्रैल— लॉक डाउन के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बाजार में विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया।
टीम ने लाला बाजार,एनटीडी,धार की तूनी, धारानौला सहित विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों और मांस की दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने कीमतों को लेकर सभी दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि नियम विरुद्ध सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर खाद्य सुरक्ष विभाग के अभीहित अधिकारी एएस रावत, खादृय सुरक्षा अधिकारी अभय प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।