अल्मोड़ा, 26 मार्च 2021- त्यौहारों पर खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग (Food safety department) की छापेमारी जारी है। आज की तिथि तक खाद्य सुरक्षा विभाग अल्मोड़ा में ही 34 सेंपल ले चुका है।
यह भी पढ़े…
Almora- भारत बंद के समर्थन में उत्तराखंड किसान सभा ने दिया धरना, कृषि कानूनों को निरस्त करने की उठाई मांग
Almora- गैरसैण मंडल के विरोध में आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर होली अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अल्मोड़ा द्वारा शुक्रवार को 3 खाद्य पदार्थों गुजिया,सोन पापड़ी और बेसन के 1-1 सेंपल लिए। उन्होंने बताया कि यह नमूने अल्मोड़ा के दनिया व दुगालखोला से एकत्रित किये गये उन्होंने बताया कि दुगालखोला में शिकायत पर बेसन का भी नमूना जाच हेतु लिया।
उन्होंने बताया कि अब तक विशेष अभियान में 34 खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित कर विश्लेषण हेतु राजकीय खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला प्रेषित किया गया है।