फूड प्वाइजनिंग मामला : मृतक संख्या तीन पहुंची

नौ मरीजो को हलद्धानी तो 3 मरीजों को अल्मोड़ा किया रैफर 9 मरीजों को किया एयर लिफ्ट बेरीनाग/बागेश्वर/ हल्द्धानी। बागेश्वर जिले के बास्ती गांव में…

नौ मरीजो को हलद्धानी तो 3 मरीजों को अल्मोड़ा किया रैफर

9 मरीजों को किया एयर लिफ्ट

बेरीनाग/बागेश्वर/ हल्द्धानी। बागेश्वर जिले के बास्ती गांव में बारात में खाना खाने के बाद बीमार पड़े लोगों को हायर सेंटर भर्ती कराया जा रहा है। बेरीनाग से हैली सेवा की मदद से 9 लोगों को इलाज के लिये हल्द्धानी ले जा गया। इधर हल्द्धानी में इलाज के दौरान  60 वर्षीय नंदी देवी की मृत्यु की सूचना है। इस घटना में मृतक संख्या तीन को पार कर गई हैै।

बेरीनाग अस्पताल से दो फेरों में 9 लोगों को हल्द्धानी हायर सेंटर इलाज के लिेये ले जाया गया है। पहले फेरे में 14 वर्षीय चंचल, 25 वर्षीय रेखा, 17 वर्षीय बबीता और 30 वर्षीय दीपा को हल्द्धानी सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्धानी इलाज के लिये ले जाया गया।

जबकि दूसरे फेरे में 17 वर्षीय मनीष सिंह, 64 वर्षीय मदन सिंह, 45 वर्षीय जानकी देवी तथा 42 वर्षीय भावना देवी को हल्द्धानी सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिेये ले जाया गया। जबकि शाम पांच बजे 3 मरीजों को अल्मोड़ा में इलाज के लिये रैफर ​कर दिया गया। इन्हे 108 सेवा की मदद से लाया जा रहा है।