अल्मोड़ा, 12 मई 2020
कोरोना वायरस(Corona Virus) के कारण घोषित देशव्यापी लॉक डाउन (Lock Down) के बाद सबसे अधिक संकट गरीब, असहाय व दिहाड़ी मजदूरों पर आया है. ऐसे में कई लोग निर्धन परिवारों (Poor families) की मदद के लिए आगे आ रहे है और लोगों को राशन व अन्य कई जरूरी वस्तुओं का वितरण कर रहे है.
मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, अल्मोड़ा में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत पुष्कर सिंह भैसोड़ा(Pushkar Singh Bhaisora) ने मंगलवार यानि आज अपने गांव चमतोला, धौलादेवी में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया.
शासन—प्रशासन की ओर से जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए ग्राम प्रधान बबीता भैसोड़ा के नेतृत्व में 155 निर्धन व असहाय (Poor families) परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की. इस दौरान सोशल डिंस्टेंसिंग का भी पालन किया गया.
पुष्कर सिंह भैसोड़ा(Pushkar Singh Bhaisora) ने बताया कि खाद्यान वितरित करने के बाद ग्राम चमतोला के सभी मंदिरों में भारतवासियों को कोविड—19 से लड़ने की क्षमता प्रदान करने व पूर्व की तरह देश की खुशहाली की प्रार्थना की गई.
इस दौरान बीडीसी सदस्य राजेंद्र सिंह भैसोड़ा,जीवन सिंह, प्रकाश सिंह, हरक सिंह, दूपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, अमर सिंह, दीवान सिंह, आनंद सिंह, शंकर सिंह आदि मौजूद थे.
इस दौरान ग्रामीणों ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पुष्कर सिंह भैसोड़ा का आभार जाताया.