फॉलोअप- वृद्धा पेन्शन के लिए पूरन को समाज कल्याण विभाग का मिला आश्वासन झूठा

लोहाघाट। वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल पाने के चलते चमदेवल के ग्राम पंचायत बसकुनी निवासी 80 वर्षीय पूरन सिंह धौनी को आर्थिक संकट का सामना करना…

IMG 20190424 WA0009

लोहाघाट। वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल पाने के चलते चमदेवल के ग्राम पंचायत बसकुनी निवासी 80 वर्षीय पूरन सिंह धौनी को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। बीते बुधवार को पूरन को समाज कल्याण विभाग की ओर से पेंशन उसके खाते में भेज देने की बात कही थी।

बकौल पूरन विभाग की ओर से लगातार झूठे आश्वासन मिलने से वह मानसिक रूप से परेशान हैं। आपके प्रमुख न्यूज़ पोर्टल उत्तरा न्यूज़ ने कल बुधवार को पेंशन न मिल पाने से परेशान 80 वर्षीय वृद्ध पूरन की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। बता दें पूरन को गुरुवार तक उन्हें पेंशन प्राप्त हो जाने की बात कही गई थी। उधर पूरन ने बताया कि विभाग की ओर से मिले आश्वासन के आधार पर वह आज शुक्रवार पेंशन की धनराशि लेने वह बैंक पहुंचे। एक बार फिर खाते में धनराशि नहीं पहुंच पाने के चलते पूरन निराश घर वापस लौटना पड़ा । सवाल यह उठता है आंखिर विभाग इस लाचार बुजुर्ग को झूठा आश्वाशन देकर क्या दर्शाना चाहता है।