Flipkart, Amazon देश की सबसे बड़ी ecommerce website है। ये कंपनियां रोज करोड़ों का सामान बेचती है। कस्टमर्स को इन वेबसाईट पर बहुत सस्ता सामान मिलता है, इस वजह से कस्टमर्स भी यहां से सामान खरीदना पसंद करते हैं।इसके साथ ही यहां से सामान की क्वालिटी भी हमें कई बार बेहतर मिल जाती है।
Flipkart Amazon लगातार sale भी लाते रहते हैं, जिसमें बहुत बड़े-बड़े डिस्काउंट मिलते हैं और कस्टमर सभी इन डिस्काउंट का इंतजार करते हैं और जमकर शॉपिंग करते हैं। इन वेबसाइट से खरीदारी का सबसे बड़ा कारण इनमें मिलने वाला सस्ता सामान भी है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएंगे जो किसी सामान बेचने के मामले में फ्लिप्कार्ट अमेजन से भी आगे हैं।
GEM- GEM एक ऐसी वेबसाइट है जो प्राइवेट न होकर एक government ecommerce website है, जहां आपको सभी प्रकार का सामान तो नहीं मिलेगा, लेकिन एक सर्वे के अनुसार इस वेबसाइट में कहीं प्रोडक्ट ऐसे हैं जो Flipkart Amazon से भी सस्ते दाम पर मिलते हैं। हालांकि ज्यादातर लोग इस वेबसाइट के बारे में जानते भी नहीं हैं।
Meesho- हाल फिलहाल में Meesho website के बारे में ज्यादातर लोग जानने लगे हैं। वेबसाइट अपने प्लेटफार्म पर मिलने वाले सस्ते सामान के लिए जानी जाती है, लेकिन कई कस्टमर्स को क्वालिटी की समस्या जरूर देखने को मिलती है, लेकिन कुल मिलाकर वेबसाइट अच्छा काम कर रही है और कस्टमर से लगातार शॉपिंग कर रहे हैं।