अपनी मांगों को लेकर सीएम से मिले लोक कलाकार, दिया ज्ञापन

  अल्मोड़ा, 01 अगस्त 2021- कुमाऊं लोक कलाकार महासंघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से उनके देहरादून स्थित आवास…


 

अल्मोड़ा, 01 अगस्त 2021- कुमाऊं लोक कलाकार महासंघ ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से उनके देहरादून स्थित आवास में मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

महासंघ के महासचिव गोपाल सिंह चम्याल के नेतृत्व में  जौनसार, गढ़वाल व कुमाऊं के कलाकारों         के एक प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त रुप से 11 सूत्री मांगों को लेकर  मुख्यमंत्री  को ज्ञापन दिया।

चम्याल ने बताया कि श्री धामी ने लोक कलाकारों को आश्वासन दिया कि उनके मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 प्रतिनिधि मंडल  में देवभूमि मां शारदे लोक कला समिति के मुख्य संयोजक दयानंद कठैत,  स्वर्गी गोपाल बाबू गोस्वामी के सुपुत्र अमित गोस्वामी, बंटी राणा अशोक खड़का, राजीव मेहता, कोमल , जौनसार बावर के वरिष्ठ लोक गायक नंदलाल भारती देहरादून के वरिष्ठ रंगकर्मी हेमंत बुटोला सुभाष देवराड़ी समेत कई कलाकार उपस्थित थे ।

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें