क्रैंक फेस्टिवल में लोक कलाकारों की उपेक्षा का आरोप

अल्मोड़ा। विगत दिनों आयोजित हुए क्रैंक फेस्टिवल में लोक कलाकारों ने उपेक्षा का आरोप लगाया है। यहाँ आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कुमाऊँ…

अल्मोड़ा। विगत दिनों आयोजित हुए क्रैंक फेस्टिवल में लोक कलाकारों ने उपेक्षा का
आरोप लगाया है।
यहाँ आयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए कुमाऊँ लोक कलाकार महा संगठन के महासचिव गोपाल सिंह चम्याल ने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधिया किसी भी समाज के विकास का मार्ग प्रशस्त करती है। और पर्यटक को नई नई जगहों की संस्कृतियो से परिचित भी होते है। श्री चम्याल ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्रैंक फेस्टिवल में जिस तरह से कलाकारों की उपेक्षा की गयी वह निंदनीय है।
बैठक में वक्ताओं ने भविष्य में होने वाले कार्यक्रमो में स्थानीय कलाकारों की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की।
बैठक में संगठन के अध्यक्ष शेखर जोशी, वरिष्ठ रंगकर्मी नवीन बिष्ट,गोकुल बिष्ट, प्रकाश चंद्र भट्ट, नरेश बिष्ट, भानु साह, मनमोहन चौधरी,आलोक वर्मा, विनोद कुमार, शेखर कुमार,ललित पाण्डे, गीता सिराड़ी, वरिष्ठ लोक गायक दीवान कनवाल आदि मौजूद रहे।