प्रसिद्ध लोक कलाकार (Folk artist) महावीर प्रसाद का निधन

Folk artist

Pithoragarh

कुमाऊँनी बैठकी होली, लोक संगीत व शास्त्रीय संगीत को समर्पित परिवार के लब्धप्रतिष्ठित कलाकार (Folk artist) महावीर प्रसाद का निधन हो गया।

अल्मोड़ा, 14 मई 2021- कुमाऊँनी बैठकी होली, लोक संगीत व शास्त्रीय संगीत को समर्पित परिवार के लब्धप्रतिष्ठित कलाकार (Folk artist)महावीर प्रसाद का निधन हो गया।

Folk artist

वो 68 वर्ष के थे। उल्लेखनीय है कि महावीर प्रसाद के पिता गुलाम उस्ताद का उत्तराखंड ही नहीं भारतवर्ष की माया नगरी के संगीतकार भी आदर करते थे।

अल्मोड़ा में कोरोना के 142 नये केस,44 स्थानीय, 7 ने गंवाई जान


महावीर प्रसाद ने कई नाटकों में संगीत दिया, दर्ज़नों गीत, भजन, बैठकी होली और लोक धुनों पर आधारित गीतों को संगीतबद्ध किया।

उनके निधन से सांस्कृति नगरी में गहरा शोक है। उनके निधन पर रंगकर्मी एवं पत्रकार नवीन बिष्ट ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि गुलाम उस्ताद की परंपरा को आगे बढ़ाने में उनके पुत्र चंचल प्रसाद व महेश प्रसाद के साथ महावीर प्रसाद ने महत्तवपूर्ण भूमिका अदा की है।

Almora- अल्मोड़ा में मरीजों को जल्द मिलने लगेगी वेंटीलेशन सुविधा@uttranews

उनके निधन पर प्रतिष्ठित साहित्यकार जुगाल किशोर पेटशाली, त्रिभुवन गिरी महाराज, रंगकर्मी दीप पांडे , रमेश लाल, रंगकर्मी चन्द्रशेखर, विनोद जोशी, नरेश बिष्ट, कृष्ण मोहन सिंह बिष्ट, नारायण थापा, शेखर कुमार व गोकुल बिष्ट समेत अनेक कलाकारों, रंगकर्मियों व साहित्यकारों ने शोक व्यक्त किया है।

Corona Update- उत्तराखंड में आज मिले 5775 नये संक्रमित, 116 की Dhoulchhina- प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची महिला निकली कोरोना पाँजिटिव (corona positive), तब डाक्टरों ने लिया यह साहसिक निर्णय

Corona संक्रमण को लेकर अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का संदेश ‎@Uttra News 

Chardham Yatra- यमुनोत्री धाम के कपाट खुले, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किये वर्चुवली दर्शन

उत्तरा न्यूज यूट्यूब चैनल को यहां क्लिक कर सब्सक्राइब करें