अल्मोड़ा। लोकसभा चुनाव में धनबल के प्रयोग पर रोक लगाने के उद्देश्य से फ्लाईंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) ने लोधिया के पास वाहन चैकिंग के दौरान चालक से 91650 रूपए बरामद किए।
जानकारी के अनुसार लोधिया पुलिस सहायता केंद्र के पास वाहच चैंकिंग के दौरान एफएसटी को कार संख्या यूके-06 क्यू-2915 को चैक किये जाने पर चालक अब्दुल हनान उर्फ ताबीस पुत्र अब्दुल अजीज निवासी कटोराताल, निकट सीतापुर अस्पताल, काशीपुर उधमसिंह नगर के कब्जे से 91,650 रूपया नगद बरामद किया। नगदी के संबंध में वैधानिक प्रपत्र माॅगने पर नहीं दिखा सका, जिसे कोतवाली अल्मोड़ा में दाखिल कराया गया है। एफएसटी में प्रभारी वीर सिंह व उप निरीक्षक मनोहर सिंह, कांस्टेबल राजेश भट्ट आदि कोतवाली पुलिस टीम शामिल रही।
अल्मोड़ा की फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने पकड़ी 91 हजार रुपये की नकदी
अल्मोड़ा। लोकसभा चुनाव में धनबल के प्रयोग पर रोक लगाने के उद्देश्य से फ्लाईंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) ने लोधिया के पास वाहन चैकिंग के दौरान…