व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा ने बताया कि व्यापार मंडल अपने स्तर से खाद्यान्न वितरण की पूरी तैयारी में है.और इस संबंध में उनकी प्रशासन से वार्ता भी हो चुकी है. जल्द ही व्यापार मंडल जरूरतमंदो को राशन वितरण करेगा.
उन्होंने बाजार में सभी व्यापारियो से संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद करने और किसी भी वस्तु को ओवर रेट नहीं बेचने की अपील की है| उन्होंने लोगों से लाइन में कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखने और दुकानदारों से भी इस दूरी का मानक पूरा करने को कहा है.
उन्होंने बताया कि हल्द्वानी से अल्मोड़ा या पहाडी भागों में खाद्य सामग्रियों को लाने में जो दिक्कत आ रही थी खास कर खैरना में चैक पोस्ट में उसे अब निपटा दिया है.