फ्लिपकार्ट में एक लाख से ज्यादा रोजगार की उम्मीद, 9 शहरों में 11 नए पूर्ति केंद्र

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को त्योहारों के सीजन में आयोजित अपनी आगामी सेल ‘द बिग बिलियन डेज 2024’ के दौरान देशभर में करीब एक लाख…

Flipkart expects to employ over one lakh people, 11 new fulfillment centers in 9 cities

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को त्योहारों के सीजन में आयोजित अपनी आगामी सेल ‘द बिग बिलियन डेज 2024’ के दौरान देशभर में करीब एक लाख नए रोजगार ला सकती हैं।

इसको लेकर फ्लिपकार्ट ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा कि आगामी त्योहारी सेल से पहले उसने नौ शहरों में 11 नए पूर्ति केंद्र शुरू किए हैं जिससे देश में इन केंद्रों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है। वॉलमार्ट समूह की कंपनी ने कहा, ”फ्लिपकार्ट देशभर में अपनी आपूर्ति श्रृंखला के अंदर एक लाख से ज्यादा नए रोजगार सृजित करने जा रही है।

इसका उद्देश्य परिचालन क्षमताओं को मजबूत करना और इस साल के त्योहारी सीजन में आर्थिक वृद्धि को तेज करना है।” फ्लिपकार्ट ने कहा कि नई नौकरियां आपूर्ति श्रृंखला के विभिन्न क्षेत्रों में होंगी। इनमें इन्वेंट्री मैनेजर, वेयरहाउस एसोसिएट्स, लॉजिस्टिक्स कोऑर्डिनेटर, किराना पार्टनर और डिलिवरी ड्राइवर शामिल हैं।

ई-कॉमर्स कंपनियों की तरफ से त्योहारों के समय आयोजित बिक्री सेल में सृजित होने वाले रोजगार अक्सर मौसमी प्रकृति के होते हैं। फ्लिपकार्ट ने कहा कि वह त्योहारी मौसम से पहले नए कर्मचारियों के लिए व्यापक कौशल और प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करेगी।