बागेश्वर की डीएम सहित पांच अधिकारियों को ​राज्य पुरस्कार

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
bageshwar
Screenshot-5

बागेश्वर सहयोगी— बागेश्वर ​की जिलाधिकारी रंजना राजगुरू सहित पांच अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य पुरस्कार दिया है.यह पुरस्कार उन्हें सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष एवं शातीपूर्ण ढंग से निपटाने और अच्छी कार्यकुशलता के लिए दिया गया है.

holy-ange-school
pramod nainwal

must see it

ezgif-1-436a9efdef

राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड ने जनपद के 5 अधिकारियों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया,जिसमे डीएम रंजना राजगुरू भी शामिल है, डीएम ने शुक्रवार को अन्य अधिकारियों को भी पुरस्कार दिए. डीएम के मार्गदर्षन एवं कुषल नेत्रृत्व में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला कार्यालय में शुक्रवार को जिन 4 अधिकारियों को राज्य पुरस्कार दिया गया. उनमें उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी(डी.सी.सी. एण्ड वेलफेयर) राहुल कुमार गोयल, उप जिलाधिकारी कांडा/नोडल अधिकारी पीडब्लूडी योगेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी ट्रेनिंग केएन तिवारी एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एनआईसी/नोडल अधिकारी आईटी भावेश जगरिया को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने चारों नोडल अधिकारियों को लोक सभा निर्वाचन में बेहतर कार्य करने के लिए बधाई दी तथा भविष्य में भी इसी तरह मेहनत एवं लगन से कार्य करने को कहा.

medical hall


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पन्त, महाप्रबन्धक उद्योग वीके चौधरी, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्य, सहायक निदेशक डेयरी निर्भय नारायण सिंह, आजीविका परियोजना धर्मेन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित थे.

see it also

must read it

Joinsub_watsapp