चारधाम यात्रा में पांच और श्रद्धालुओं की हुई मौत, आंकड़ा 100 के पार

चारधाम यात्रा के दौरान पांच और यात्रियों की मौत हो गई। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार, केदारनाथ में तीन, बदरीनाथ में एक और गंगोत्री…

Screenshot 20240604 184427 Chrome

चारधाम यात्रा के दौरान पांच और यात्रियों की मौत हो गई। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के अनुसार, केदारनाथ में तीन, बदरीनाथ में एक और गंगोत्री में भी एक यात्री की मौत हुई है। अब तक चारधाम यात्रा के दौरान जान गंवाने वाले यात्रियों की संख्या 105 पहुंच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, गंगोत्री धाम की यात्रा पर आई महाराष्ट्र निवासी महिला श्रद्धालु की मौत हुई है। नागरबाई बजरंग(73) का यात्रा के दौरान अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनकी मौत हो गई।चारधाम यात्रा के दौरान अब तक केदारनाथ में सबसे ज्यादा 52 यात्रियों की मौत हुई है। वहीं, बदरीनाथ में 23, यमुनोत्री धाम में 22 और गंगोत्री में आठ यात्रियों की मौत हुई है।