MBBS के पांच छात्रों की सड़क हादसे में हुई मौत, बस से हुई टक्कर, कार के उड़े परखच्चे

केरल के अलाप्पुझा में हुए भीषण हादसे में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले पांच छात्रों की मौत हो गई। छात्रों की कार रोडवेज बस से…

Five MBBS students died in a road accident, collided with a bus, car was blown to pieces

केरल के अलाप्पुझा में हुए भीषण हादसे में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले पांच छात्रों की मौत हो गई। छात्रों की कार रोडवेज बस से आमने-सामने टकरा गई। इस दौरान कार के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए।

कार की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसके अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकालने के लिए कार को काटना पड़ा।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सोमवार की रात करीब 10 बजे हुआ था। हादसे के दौरान एक घंटे से भारी बारिश हो रही थी। हादसे में कार पूरी तरह नष्ट हो गई। मृतक अलाप्पुझा के टीडी मेडिकल कॉलेज के छात्र थे और एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे थे। इस हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान देवनंदन, मुहम्मद इब्राहिम, आयुष शाजी, श्रीदीप वलसन और मुहम्मद जब्बार के रूप में हुई है। जिसमें से देवनंदन और इब्राहिम लक्षद्वीप के रहने वाले हैं, जबकि आयुष, श्रीदीप और जब्बार केरल ही रहने वाले थे।।उनके परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दे गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।