पहले रस्सी से बांधे हाथ,फिर पत्नी व बेटी सहित गंगा में लगा दी छलांग

एक युवक ने अपनी पत्नी व १७ वर्षीय बेटी को लेकर गंगा नदी में कूद लगा दी। गनीमत रही की इस दौरान कुछ मछुवारे वहां…

news

एक युवक ने अपनी पत्नी व १७ वर्षीय बेटी को लेकर गंगा नदी में कूद लगा दी। गनीमत रही की इस दौरान कुछ मछुवारे वहां मछली निकाल रहें थें जिन्होंने तीनो को नदी से बाहर निकाल जान बचा दी और अस्पताल पहुंचाया। यह घटना यह घटना उत्तर प्रदेश के गाजीपुर को चंदौली से जोड़ने वाले रामकरन सेतु के समीप की है।


जानकारी के अनुसार युवक की पहचान चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। मचुवारो में बताया कि युवक अपनी पत्नी और बेटी के साथ शनिवार की दोपहर में रामकरण सेतु पहुंचा। यहां खड़े होकर तीनो ने एक दूसरे से काफी देर तक बातें की जिसके बाद तीनों ने रस्सी से अपने हाथ बांध लिए और नदी में कूद गए। मचुवारों ने उन्हें तत्काल नदी से बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए। वही सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।


डॉक्टरों ने बताया इस घटना में किसी को चोट तो नही आई है लेकिन युवक की पत्नी के शरीर में पहले की चोट के कुछ निशान है। वही बेटी ने नदी में कूदने के चलते काफी पानी पी लिया था जिससे उसकी हालत गंभीर है। हालांकि मछुवारों ने काफी पानी निकाल दिया था। आशंका जताई जा रही है की तीनो ने पारिवारिक कलह के चलते घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।