पयर्टक नगरी रानीखेत में मौसम का पहला हिमपात , क्षेत्र ने ओढी सफेदी की चादर

रानीखेत- पयर्टक नगरी रानीखेत सहित आस के क्षेत्र में मौसम के करवट बदलने ही हिमपात होने से सम्पूर्ण इलाके ने सफेदी की चादर ओढ लीं…

First snowfall of the season in tourist city Ranikhet

रानीखेत- पयर्टक नगरी रानीखेत सहित आस के क्षेत्र में मौसम के करवट बदलने ही हिमपात होने से सम्पूर्ण इलाके ने सफेदी की चादर ओढ लीं । नगर में इस मौसम का पहला हिमपात हुआ । वहीं पयर्टको सहित स्थानीय लोगों ने बफर्कारी का जमकर लुत्फ उठाया । तापमान में भारी गिरावट आने व सर्द हवाओं के चलने से समूचा इलाका कडक ठण्ड की जद में गया है ।

जिस कारण बाजार में सन्नाटा पसरा रहा तथा लोग अपने घरो में दुबके रहे । क्षेत्र के चौबटिया , दुनागिरी , पांडुखोली व भटकोट सहित उची चोटीयो में जमकर बर्फबारी होने के समाचार हैं । पयर्टक नगरी रानीखेत में गुरुवार सुबह मौसम के खराब हौने के बाद इस मौसम का पहला हिमपात हुआ । सुबह हल्की शुरू हुई बर्फबारी ने दोपहर को तेजी पकड़ी । इस दौरान बर्फ के बड़े – बड़े फौहारे पड़ने लगे ।

जिस कारण मुख्य बाजार व क्षेत्र के मालरोड , गनियाद्योली , मझखाली कालिका, गोल्फ ग्राउण्ड , आशियाना पाकर आदि स्थानो के साथ ही वाहनों में सफेदी की चादर बिछ गयीं । बफर्बारी होने का नजारा देख पयर्टको सहित स्थानीय लोग बेहद खुश नजर आये तथा उन्होंने इसका जमकर लुफत उठाया , साथ ही इस सुनहरे पल की अपने मोबाईल में विडीयो बनाई ।

हिमपात होने से तापमान में भारी गिरावट आने व सर्द हवाओं के चलने से समूचा इलाका कडक ठण्ड की जद में आ गया हैं वहीं बाजार में सन्नाटा पसरा रहा तथा लोग अपने घरो में दुबके रहे । लोगो द्वारा ठंड से बचने के लिये गर्म वस्त्रो के साथ ही अलाव का सहारा लिया जा रहा है । इसी के साथ क्षेत्र के चौबटिया , दुनागिरी , पांडुखोली व भटकोट सहित उची चोटीयो में जमकर बर्फबारी होने के समाचार हैं।