नैनीताल में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, ठंड में हुआ इजाफा

नैनीताल में सुबह और दोपहर की बर्फबारी के साथ ठंड बढ़ी, पर्यटक उमड़ेनैनीताल की ऊंची पहाड़ियों, नैना पीक, स्नो व्यू और टिफिन टॉप में इस…

First snowfall of the season in Nainital, cold increased

नैनीताल में सुबह और दोपहर की बर्फबारी के साथ ठंड बढ़ी, पर्यटक उमड़े
नैनीताल की ऊंची पहाड़ियों, नैना पीक, स्नो व्यू और टिफिन टॉप में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई। सुबह से ही मौसम खराब था, और सुबह के समय हल्की बर्फबारी देखी गई। दोपहर करीब 1:30 बजे फिर से बर्फ गिरनी शुरू हुई, जो कुछ देर तक जारी रही। इसके बाद हल्की बारिश और बरमाले(छोटे ओले)गिरने का सिलसिला दिनभर चलता रहा


पर्यटन स्थलों पर इस अप्रत्याशित बर्फबारी का आनंद लेने के लिए आसपास के क्षेत्रों से लोग उमड़ पड़े। ठंड बढ़ने के कारण स्थानीय लोगों ने अलाव का सहारा लिया। बर्फबारी ने न केवल ठंड का असर बढ़ाया, बल्कि पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा किया।


निचले इलाकों में हल्की ओलावृष्टि और बारिश दर्ज की गई, जिससे क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी का अहसास हो रहा है। बर्फबारी और खराब मौसम के चलते पूरे दिन नैनीताल की वादियां सर्द और मनोरम बनी हुई है,वही जनजीवन अस्त—व्यस्त हो गया है।