Uttarakhand election 2022 – अल्मोड़ा में ईवीएम मशीनो का हुआ पहला रेंडमाइजेशन

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान के लिए आज रविवार को ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ। नवीन कलक्ट्रेट भवन में जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना…

First randomization of EVM machines in Almora

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान के लिए आज रविवार को ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन सम्पन्न हुआ। नवीन कलक्ट्रेट भवन में जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना की अध्यक्षता एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रैंडमाइजेशन प्रक्रिया को सम्पन्न कराया गया।

इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ऑन लाइन प्रथम रेंडमाइजेशन के पश्चात ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन विधानसभावार आवंटित हो गई हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने हेतु रेंडमाइजेशन किया जाता है। इस दौरान सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम रेंडमाइजेशन के बारे में जानकारी देते हुए उनके आवंटन की सूची भी उपलब्ध कराई गई।


जिले की सभी छ: विधानसभा क्षेत्रों के लिए 1350 वैलेट यूनिट, 1350 कन्ट्रोल यूनिट तथा 1456 वीवीपैट का रेन्डमाइजेशन किया गया।

अल्मोड़ा विधानसभा के 155 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 226 सीयू, 226 बीयू तथा 244 वीवीपैट आवंटित की गई।

द्वाराहाट विधानसभा के 149 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 203 सीयू, 203 बीयू तथा 220 वीवीपैट आवंटित की गई।

जागेश्वर विधानसभा के 187 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 289 सीयू, 289 बीयू तथा 311 वीवीपैट आवंटित की गई।

रानीखेत विधानसभा के 136 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 200 सीयू, 200 बीयू तथा 216 वीवीपैट आवंटित की गई।

सल्ट विधानसभा के 139 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 230 सीयू,230 बीयू तथा 246 वीवीपैट आवंटित की गई।

सोमेश्वर विधानसभा के 145 मतदेय स्थलों के लिए रिजर्व सहित 202 सीयू,202 बीयू तथा 219 वीवीपैट आवंटित की गई।


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रेन्डमाइजेशन के बाद बीयू, सीयू और वीवीपैट को वेयरहाउस से आरओ स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस अवसर पर भी उपस्थित रहने की अपील की।


रेन्डमाइजेशन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी,समस्त रिटर्निंग अधिकारी समेत विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि तथा विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।