पहले अपने पापा से कहा मैं टीवी देख रहा हूं फिर कुछ ही देर बाद आई उसकी आत्महत्या की खबर, आखिर ग्यारहवीं के छात्र ने क्यों किया ऐसा?

दिल्ली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में शाम 11वीं के एक छात्र ने अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटक कर सुसाइड कर…

First he told his father that he was watching TV, then after some time the news of his suicide came, why did the eleventh class student do this?

दिल्ली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में शाम 11वीं के एक छात्र ने अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटक कर सुसाइड कर ली। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया है और मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल के शव ग्रह में उसे रखवा दिया है। अभी आत्महत्या के कारणो का पता नहीं चला है।

पुलिस ने परिवार से पूछताछ की पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। पुलिस के अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय किशोर अपने परिवार के साथ प्रेम नगर थाना क्षेत्र में रहता था। उसके परिवार वालों का कहना है कि शाम करीब 5:30 बजे बारिश होने लगी और परिवार के सदस्य पहली मंजिल पर सूख रहे कपड़े लेने के लिए गए तो देखा कि किशोर लकड़ी की सीढ़ी में चुन्नी के फंदे से झूल रहा है।

जब परिवार वाले उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर गए तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर के पिता ने बताया कि वह रोजाना की तरह मंगलवार की सुबह नरेला स्थित फैक्ट्री में काम पर चले गए थे। दोपहर दो बजे घर पर फोन किया, तब बेटे से बात भी हुई थी।

बेटे ने बताया कि पापा मैं टीवी देख रहा हूं। फिर कुछ घंटे बाद ही फोन आया कि बेटे की तबीयत ज्यादा खराब है। घर आने पर पता चला कि बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा।

मृतक के पिता का कहना है कि दो बेटे और बेटी में वह सबसे छोटा बेटा था। पड़ोसियों को कहना है कि मृतक काफी अच्छा और मिलनसार लड़का था। पड़ोसियों ने कभी उसकी ऊंची आवाज भी नहीं सुनी। इसी वर्ष उसने 11वीं कक्षा में मुबारकपुर स्थित सरकारी स्कूल में दाखिला भी लिया था। बेटे की मौत की खबर से पीड़ित परिवार समेत पड़ोसी भी हैरान है। पीड़ित परिवार ने पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष जांच को लेकर मांग की है।