आज के समय में इंटरनेट तथा मोबाइल के जरिए महिलाओं के साथ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्कूल कॉलेज की लड़कियां हों या शादीशुदा महिलाएं, सभी के साथ अश्लील तस्वीरों से ब्लैकमेल करने का खेल चल रहा है। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु के चेन्नई से भी सामने आया, जो बेहद ही हैरान करने वाला है। जहां एक युवक के द्वारा लड़कियों की अश्लील तस्वीरें खींचकर उनसे पैसे वसूले गए, तो वही लड़कियों ने दोस्तों संग मिलकर उससे बदला लेने के लिए उसकी जान ही ले ली।
Google में गलती से भी ना सर्च करें ये चीजें, जाना पड़ सकता है jail
खबरों के अनुसार कॉलेज में पढ़ने वाले 20 वर्षीय प्रेम कुमार की कुछ लोगों ने हत्या कर दी। प्रेम कुमार पर जब हमला हुआ तो उसका दोस्त वहां से फरार हो गया और उसके परिजनों को इस बारे में जानकारी दी। जिसके बाद प्रेम कुमार के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। जब पुलिस मामले की जांच कर रही थी तब उसे पता चला कि इस हत्याकांड को दसवीं क्लास के 2 बच्चों ने अंजाम दिया है। लेकिन इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात प्रेम कुमार की हत्या का कारण था।
Nainital- Bhowali पुलिस ने किया हत्या के मामले का पर्दाफाश, चार युवक हिरासत में
जब उन स्टूडेंट्स से पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया की प्रेम कुमार ने कई लड़कियों से दोस्ती की और उनकी अश्लील तस्वीरें खींची। इसके बाद उसके द्वारा इन तस्वीरों का इस्तेमाल लड़कियों को ब्लैकमेल करने के लिए किया गया। लड़कियों का दावा है कि प्रेम कुमार के द्वारा उनसे लगभग डेढ़ लाख रुपए वसूले गए और इसके बाद भी हो इसकी मांग करता रहा।
New year पर आ रहे है Nainital तो पढ़ लें ये नियम, वरना लौटना पड़ेगा घर
इससे परेशान होकर उन्होंने अपने एक इंस्टाग्राम फ्रेंड से मदद मांगी। इसके बाद उनके द्वारा एक प्लान बनाया गया और लड़कियों ने प्रेम कुमार को रेडहील्स के सुनसान इलाके में बुलाया। यहां जैसे ही प्रेम कुमार पहुंचा तो उस पर एक गैंग ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई और मौत के बाद उसकी लाश को जमीन में दफना दिया।