बैंकेट हॉल में फायरिंग करने वाले को पुलिस ने तीन दिन बाद दबोचा

अल्मोड़ा। विगत दिनों अल्मोड़ा के लिंक रोड स्थित एक बैंकट हॉल में फायरिंग करने वाले को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। लिंक रोड…

IMG 20190603 WA0056
IMG 20190603 WA0056

अल्मोड़ा। विगत दिनों अल्मोड़ा के लिंक रोड स्थित एक बैंकट हॉल में फायरिंग करने वाले को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है। लिंक रोड स्थित होटल भगवती पैलेस के मैनेजर भुवन चन्द्र उपाध्याय ने कोतवाली अल्मोड़ा में इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि 31 मई को होटल भगवती पैलेस में शादी समारोह में अज्ञात व्यक्ति ने फायर किया था। शिकायत के बर्फ कोतवाली अल्मोड़ा में 22/19 धारा 336 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। वरिष्ठ उप निरीक्षक धीरेन्द्र पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने समारोह में तमन्चे से फायर करने वाले गौरव जोशी को गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें

https://uttranews.com/2019/06/01/fireing-in-almora-at-wedding-reseption/

अल्मोड़ा कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया की नशे में गौरव जोशी द्वारा फायर किया गया। मामले की जांच हेतु पुलिस की पांच टीमें गठित की गई तथा होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज व शादी समारोह की वीडियों की जांच के बाद दूल्हे के दोस्त के भाई गौरव जोशी पुत्र कमलेश जोशी निवासी पाण्डेखोला अल्मोड़ा को फायर करते पाये जाने पर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। श्री वर्मा ने बताया कि गौरव जोशी ने अपने जुर्म को स्वीकार किया है। तमन्चे को बरामद करने की कार्यवाही की जा रही है। इधर पूछे जाने पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण ने बताया कि फायर में प्रयुक्त असलहे के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।