दिल्ली में गर्मी के साथ-साथ आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। राजधानी में दो दिन पहले नेहरू प्लेस के पास ट्रैफिक पुलिस के पिट में आग लगने की बड़ी घटना सामने आई थी, जिसमें 200 से ज्यादा वाहन जल गए थे। अब इसी तरह की एक और घटना वजीराबाद इलाके में हुई है, जहां दिल्ली पुलिस के पिट में भयंकर आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। इस हादसे में कुल 345 वाहन जलकर खाक हो गए हैं। इनमें 260 स्कूटी और बाइक शामिल हैं, जबकि बाकी 85 गाड़ियां कारें थीं।
फायर कंट्रोल रूम को सुबह लगभग साढ़े चार बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही अलग-अलग फायर स्टेशनों से कुल सात दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग बुझने के बाद भी फायर टीम ने पूरी सतर्कता के साथ कूलिंग का काम जारी रखा ताकि आग दोबारा न भड़के। फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग के अनुसार, सुबह साढ़े छह बजे तक आग पूरी तरह से बुझा दी गई थी। स्टेशन ऑफिसर मनोज त्यागी के नेतृत्व में कार्यरत टीम ने मौके पर रहकर पूरी सतर्कता के साथ कूलिंग का कार्य किया और उसके बाद दमकल की गाड़ियां वहां से लौटीं।
इस घटना में राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। लेकिन लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने दिल्लीवासियों को चिंता में डाल दिया है। गर्मी के मौसम में जिस तरह से पिट और पार्किंग क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं, उससे यह सवाल उठने लगे हैं कि इन जगहों की सुरक्षा व्यवस्था कितनी दुरुस्त है।
अब यह बेहद जरूरी हो गया है कि प्रशासन इस तरह की घटनाओं को हल्के में न ले और इनकी तह तक जाकर जांच करे। साथ ही, पिट व पार्किंग स्थलों पर फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।