घर में जलाएं दियों से लगी आग , सामान जलकर हुआ राख

दिवाली पर्व पर घर रोशन करने के लिए दिए जलाए गए , लेकिन घर में दियो से आग लग गई , जिससे पूरा घर जलकर…

IMG 20231111 183209

दिवाली पर्व पर घर रोशन करने के लिए दिए जलाए गए , लेकिन घर में दियो से आग लग गई , जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया। देहरादून के जौलीग्रांट में विस्थापित क्षेत्र अथूरवाला के वार्ड संख्या आठ में एक मकान में जलते दिए से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी लपटों में ले लिया। जिसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद बमुश्किल स्थानीय लोगों व मकान मालिक ने आग पर काबू पाया।

आग से बेडरूम में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। साथ ही किचन पर रखा हुआ सामन भी जल गया।