फायर सर्विस लोहाघाट के जवानों ने रेस्क्यू कर बचाई गाय की जान

नकुल पंत लोहाघाट। विकासखंड लोहाघाट में शुक्रवार को सुबह राय चक्की के निकट नवनिर्मित कुएं में एक गाय फंसी हुई थी।सूचना मिलने पर लोहाघाट की…

Fire Service Lohaghat jawans rescue save cows alive


नकुल पंत


लोहाघाट। विकासखंड लोहाघाट में शुक्रवार को सुबह राय चक्की के निकट नवनिर्मित कुएं में एक गाय फंसी हुई थी।सूचना मिलने पर लोहाघाट की फायर रेस्क्यू टीम ने उपकरणों व मशीनों सहित काफी मशक्कत के साथ गाय को सकुशल बाहर निकाला । फायर यूनिट के जवानों द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना रेस्क्यू ऑपरेशन कर रस्सों एवं अन्य उपकरणों की सहायता से 30 फिट गहरे कुएं से गाय को बाहर निकाला तथा मौके पर पशु अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा गाय का उपचार किया गया । फायर सर्विस के जवानों के अथक प्रयास की लोहाघाट वासियों ने खूब सराहना की है।गाय को सकुशल रेस्क्यू करने वाली टीम में चन्दन राम,तिलोमनी,श्याम सिंह, राजेश खर्कवाल,भूपेंद्र सिंह बिष्ट, सुनील कुमार,प्रमोद कुमार,राजेन्द्र जोशी ,हरीश सिंह चम्याल थे।